Thursday 19 January 2017

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस
Related image

चलो उठो वीरो जवानों
आज फिर से वो दिन आया है,
आज फिर से तिरंगा लहराया है ।
नव शुर जग में छाया है,
आज फिर से तिरंगा लहराया है ।
आजादी का मूल मंत्र को,
हर जन-जन को समझाना है ।
देश हमारा सारे जहाँ से न्यारा है,
नई सोच और नया सवेरा
इस धरती पर लाना है ।
नई सोच और नई दिशा,
से ईंट से ईंट सजायेंगे,
फिर से हम देश को अपने
सोने की चिड़ियाँ बनायेंगे ।
आतंको को धूल चटाकर
भ्रष्टाचार मिटाना है,
बेरोजगारी और अशिक्षा
मिटाकर गरीबी मिटाना है ।
भारत की इस माँ बहनों का
मिलकर लाज बचाना है,
शांति और सुरक्षा का
सुंदर साम्राज्य बसाना है ।
देश की खातिर जान लुटाने,
सरहद पर है जवान खरे,
क्यों न हम इस देश के अंदर,
इन जैसा ही कर्म करें ।
श्वेत रंग सी शांति होगी
केशरिया सा दमकेगा,
हरियाली सी खुशियाँ होगी
जैसे खेत लहराता है ।
चलो उठो वीरो जवानों
आज फिर से वो दिन आया है,
आज फिर से तिरंगा लहराया है ।

सरिता प्रसाद

No comments:

Post a Comment